नहीं मिली फिल्म तो स्लम में रहने लगा था ये एक्टर, इस वजह से लिया था फैसला

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: vivekoberoi

विवेक ओबेरॉय इन दिनों फिल्मों में कम दिखते हैं

Image Source: vivekoberoi

लेकिन इन दिनों वो खूब इंटरव्यू दे रहे हैं जो चर्चा में बना हुआ है

Image Source: vivekoberoi

हाल ही में उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस को इंटरव्यू दिया है

Image Source: vivekoberoi

जिसमें उन्होंने बताया कि जीवन का कुछ समय उन्होंने स्लम में गुजारा है

Image Source: vivekoberoi

विवेक बताते हैं कि उन्हे एक फिल्म में रोल चाहिए था

Image Source: vivekoberoi

लेकिन राम गोपाल वर्मा ने उन्हे रिजेक्ट कर दिया था

Image Source: vivekoberoi

उन्होंने विवेक से कहा इतने पॉलिश्ड और पढ़े-लिखे हो

Image Source: vivekoberoi

स्लम के लड़के चंदू के किरदार में फिट नहीं बैठोगे

Image Source: vivekoberoi

ऐसे में विवेक ने अपना कुछ समय स्लम में बिताया

Image Source: vivekoberoi

उसके बाद राम गोपाल वर्मा से मिलने विवेक पैर में चप्पल और खराब फिटिंग की पैंट,फटी बनियान पहनकर हाथ में बीड़ी लेकर पहुंचे थे

Image Source: vivekoberoi

और उन्हें देखते ही राम गोपाल वर्मा ने फिल्म में ले लिया

Image Source: vivekoberoi