दिलजीत पहुंचे इंदौर के 56 दुकान, पोहे का लिया स्वाद

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: diljitdosanjh\Instgaram

फेमस सिंगर दिलजीत सिंह दोसांझ रविवार सुबह इंदौर की '56 दुकान' पहुंचे

Image Source: diljitdosanjh\Instgaram

इस दुकान का पोहा दुनिया भर में काफी फेमस है

Image Source: diljitdosanjh\Instgaram

कॉन्सर्ट के सिलसिले में मिनी मुंबई पहुंचे दोसांझ ने पोहे का स्वाद चखा, साथ ही इंदौरवासियों को कुछ हेल्थ टिप्स भी दिए

Image Source: diljitdosanjh\Instgaram

अपने सोशल मीडिया पर एक मिनट का वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने बताया कि यहां का पोहा बहुत ही मशहूर है, जो कि मुझे हर रोज खाना होता है

Image Source: diljitdosanjh\Instgaram

उन्हें वहां का पोहा बहुत पसंद आया वीडियो में जहां वो खुद पोहा खाते हुए नजर आ रहे हैं, तो वहीं एक बुजुर्ग शख्स को भी प्यार से पोहा खिलाते हुए दिख रहे हैं

Image Source: diljitdosanjh\Instgaram

वहीं एक महिला उन्हें बड़े अदब से फूलों का गुलदस्ता भेंट करती दिखती है जिसे दोसांझ बड़े ही प्यार से लेते नजर आ रहे हैं

Image Source: diljitdosanjh\Instgaram

दोसांझ ने लोगों को सुबह-सुबह उठने, साइकिलिंग करने को कहा इतना ही नहीं साइकिलिंग कर रहे लोगों को अपने शो के टिकट भी दिया

Image Source: diljitdosanjh\Instgaram

दिलजीत ने पिछले कुछ सालों में हिंदी और पंजाबी सिनेमा में जबरदस्त जगह बनाई है

Image Source: diljitdosanjh\Instgaram

दिलजीत दोसांझ बिलबोर्ड कनाडा के कवर पर आने वाले पहले भारतीय कलाकार बन गए हैं

Image Source: diljitdosanjh\Instgaram