मिलिए बॉलीवुड के इन एक्टर्स के बॉडी डबल से

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: beingsalmankhan

फिल्मों में अक्सर अपने फेवरेट एक्टर को स्टंट करते देख फैंस हैरान हो जाते हैं

Image Source: hrithikroshan

फैंस के लिए उनका हीरो बस, ट्रेन पर सवार होकर गुंडों को पकड़ता है, बिल्डिंग से छलांग लगाता है

Image Source: imdb

लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि ज्यादातर फिल्मों में एक्टर के बॉडी डबल ये काम कर रहे होते हैं

Image Source: imdb

ये बॉडी डबल शरीर से बिल्कुल सुपरस्टार जैसे होते हैं

Image Source: imdb

आईए आपको दिखाते हैं एक्टर्स के बदले में फिल्मों में एक्शन करने वाले बॉडी डबल से

Image Source: imdb

फिल्म ब्रह्मास्त्र में शाहरुख खान के बॉडी डबल हसित सवानी ने उनके एक्शन सीन किए थे

Image Source: hasitsavani

ऋतिक रोशन की फिल्म विक्रम वेदा में मड फाइट के सीन उनके बॉडी डबल मंसूर अली ने किया था

Image Source: mansoor_a_khan13

सामंथा के ज्यादातर स्टंट सीन गीता टंडन ने किए थे

Image Source: geetastunt

परवेज कई फिल्मों में सलमान खान के बॉडी डबल के रूप में काम कर चुके हैं

Image Source: parvezzkazii