सिकंदर से पहले साउथ के इन डायरेक्टर्स के साथ काम कर चुके हैं सलमान खान

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: beingsalmankhan

फिल्म सिकंदर में सलमान खान के जबरदस्त एक्शन करते देख दर्शक खुश हो गए हैं

Image Source: beingsalmankhan

साथ ही इस फिल्म का ड्रामा इमोशन भी सलमान के फैंस को पसंद आया है

Image Source: beingsalmankhan

लेकिन क्या आप जानते हैं सिकंदर से पहले भी सलमान ने साउथ के कई डायरेक्टर्स के साथ काम किया है

Image Source: beingsalmankhan

जानते हैं बॉक्स ऑफिस पर उन फिल्मों का क्या हाल रहा था

Image Source: beingsalmankhan

साल 2009 में आई प्रभुदेवा निर्देशित फिल्म वांटेड ने भारत में लगभग 60.65 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था

Image Source: imdb

सलमान और शाहरुख की फिल्म हम तुम्हारे हैं सनम ने बॉक्स ऑफिस पर 18.70 करोड़ रुपये कमाए थे

Image Source: imdb

इस फिल्म को के.एस अधियमन ने निर्देशित किया है

Image Source: imdb

साल 2011 में रिलीज हुई फिल्म बॉडीगार्ड बॉक्स ऑफिस पर 189 करोड़ रुपये कमाने में कामयाब रही

Image Source: imdb

इस फिल्म को मलयालम फिल्म निर्देशक सिद्दकी ने निर्देशित किया था

Image Source: imdb

दबंग 3 को प्रभुदेवा ने निर्देशित किया जिसने बॉक्स ऑफिस पर 178 करोड़ रुपये की कमाई की

Image Source: imdb