सलमान खान ने किया जाट को सपोर्ट, उधर सनी देओल ये बोल चुके थे

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: IMDb

हाल ही में सनी देओल की फिल्म जाट रिलीज हुई

Image Source: INSTA/iamsunnydeol

इसके प्रमोशन को लेकर सलमान खान का रिव्यू सामने आया

Image Source: IMDb

अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर उन्होंने सनी का वीडियो शेयर किया

Image Source: insta/beingsalmankhan

बॉलीवुड बबल पर एक इंटरव्यू में सलमान से इंडस्ट्री में किसी के सपोर्ट न करने को पूछा गया

जवाब देते हुए कहा मुझे किसी सपोर्ट की जरूरत नहीं है

Image Source: insta/beingsalmankhan

लेकिन ऐसा नहीं है, सबको सपोर्ट की जरूरत पड़ती है

Image Source: insta/beingsalmankhan

इस पर सनी देओल सलमान के सपोर्ट में आगे आए

Image Source: IMDb

कहा कि गलतियां होती है पर कोई इस पर निगेटिव नहीं सोचता



सलमान सबके लिए काफी सपोर्टिव हैं

Image Source: IMDb