जाट ने सिर्फ 10 घंटे में लाइन से तोड़े 10 फिल्मों के रिकॉर्ड

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: imdb

सनी देओल की फिल्म जाट उम्मीदों पर खरी उतर रही है

Image Source: iamsunnydeol

रिपोर्टेस के मुताबिक इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर करीब 10 करोड़ रुपये कमा लिए हैं

Image Source: imdb

जाट ने इस साल रिलीज हुई इन 10 बॉलीवुड फिल्मों का ओपनिंग डे कलेक्शन का रिकॉर्ड तोड़ा है

Image Source: iamsunnydeol

राशा थडानी और अमन देवगन की डेब्यू फिल्म आजाद ने ओपनिंग डे पर 1.5 करोड़ की कमाई की थी

Image Source: imdb

कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी ने पहले दिन 2.50 करोड़ की कमाई की थी

Image Source: imdb

शाहिद कपूर की फिल्म देवा ने रिलीज के पहले दिन पर 5 करोड़ रुपये कमाए थे

Image Source: imdb

हिमेश रेशमिया की फिल्म बैडएस रविकुमार ने पहले दिन में 2.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था

Image Source: imdb

सनम तेरी कसम की री-रिलीज ने पहले दिन पर 4.25 करोड़ रुपये की कमाई की थी

Image Source: imdb

फिल्म क्रेजी ने रिलीज के पहले दिन 90 लाख रुपये कमाए थे

Image Source: imdb

जॉन अब्राहम की फिल्म द डिप्लोमेट ने पहले दिन पर ही 4 करोड़ रुपये कमा लिए थे

Image Source: imdb

फिल्म लवयापा ने पहले दिन में 0.75 करोड़ रुपये की कमाई की

Image Source: imdb

सोनू सूद की फतेह ने पहले दिन में 2.45 करोड़ और फिल्म मेरे हस्बेंड की बीवी ने 1.75 करोड़ रुपये कमाए

Image Source: imdb