सनी देओल को है ऐसी बीमारी, 'मूर्ख' समझते थे लोग

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: iamsunnydeol

बॉलीवुड एक्टर सनी देओल ने एक इंटरव्यू में अपनी बीमारी के बारे में खुलकर बात की है

Image Source: iamsunnydeol

सनी देओल को एक डिस्लेक्सिया नाम की बीमारी है

Image Source: iamsunnydeol

इस बीमारी से पीड़ित लोगों को पढ़ने और समझने में दिक्कतें आती हैं

Image Source: iamsunnydeol

उनकी लिखावट में बात करने के दौरान गलतियां हो सकती हैं

Image Source: iamsunnydeol

सनी देओल बताते हैं कि मैं डिस्लेक्सिक हूं इसलिए ठीक से पढ़ और लिख नहीं सकता

Image Source: iamsunnydeol

और यह मेरी बचपन से ही बीमारी रही है जो कि हमें पहले नहीं पता था कि यह क्या है

Image Source: iamsunnydeol

लोग उन्हें मूर्ख समझते थे

Image Source: iamsunnydeol

उस दौरान उन्होंने बताया कि उन्हें अपनी फिल्मों के लिए हमेशा हिंदी में ही संवाद मिलते थे

Image Source: iamsunnydeol

जिन्हें वो पढ़ने में अपना समय लगाते हैं कई बार पढ़ते हैं फिर वो पूरी तरह से समझ जाते हैं

Image Source: iamsunnydeol