मैं रश्मिका की रील देखकर सोचता था ये लड़की कौन है, सलमान खान ने बताई मजेदार बात

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: imdb

सलमान खान की फिल्म सिकंदर आज रिलीज हो गई है

Image Source: @beingsalmankhan

फिल्म में सलमान के अपोजिट एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना नजर आने वालीं है

Image Source: @rashmika_mandanna

सलमान ने जूम के इंटरव्यू में मस्ती करते हुए कहा कि वो रश्मिका को नहीं जानते थे

Image Source: @beingsalmankhan

सलमान ने कहा हम सिकंदर के लिए एक लड़की ढूंढ रहे थे

Image Source: @manavmanglani

रश्मिका के रील्स मेरे सोशल मीडिया पर पॉपअप होते थे मैं सोचता था कि ये लड़की कौन है

Image Source: @manavmanglani

सलमान ने कहा मैनें आयुष शर्मा से कहा कि ये फिल्म अंतिम के लिए सही कास्ट होंगी

Image Source: @beingsalmankhan

भाईजान ने बताया अयुष ने मुझसे पूछी कि क्या आप इन्हें जानते हो ये काफी चार्मिंग गर्ल है

Image Source: @beingsalmankhan

सलमान ने जवाब दिया मैं इन्हें नहीं जानता तब आयुष ने कहा ये वो काम कर रहीं है जो आपने 40 साल में किया है

Image Source: @manavmanglani

वो आपसे ही सीखकर आगे बढ़ रही है, इसके बाद सलमान को पता चला की रश्मिका बहुत बड़ी स्टार हैं

Image Source: @rashmika_mandanna