सल्लू भाई ने इन फिल्मों के रीमेक से खूब बटोरी वाहवाही!

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @manavmanglani

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान की लगभग हर फिल्म सुपरहिट रहती है

Image Source: @beingsalmankhan

लेकिन लोगों को अंदाजा नहीं था कि ये ऑरिजनल कहानियां नहीं बल्कि किसी दूसरी फिल्म का रीमेक हैं

Image Source: @beingsalmankhan

सलमान खान की तेरे नाम तमिल फिल्म सेतु का हिंदी रीमेक है

Image Source: imdb

फिल्म वॉन्टेड भी एक रीमेक मूवी थी जिसकी कहानी तेलुगू फिल्म पोकिरी से ली गई

Image Source: imdb

फिल्म बॉडीगार्ड से पहले मलयालम इंडस्ट्री में इसी नाम से एक फिल्म बन चुकी थी

Image Source: imdb

सलमान की फिल्म किक तेलुगु फिल्म किक का ही हिंदी रीमेक है

Image Source: imdb

जुड़वा भी तेलुगु फिल्म हैलो ब्रदर का रीमेक है

Image Source: imdb

तमिल फिल्म वीरम से सलमान की किसी का भाई किसी की जान की कहानी ली गई है

Image Source: imdb

फिल्म जय हो 2006 में आई तेलुगू फिल्म स्टैलिन का रीमेक थी

Image Source: imdb