क्रिटिक्स चॉइस अवॉर्ड्स 2025 में अभिषेक बच्चन पर भारी पड़े दिलजीत दोसांझ

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: diljitdosanjh\bachchan

क्रिटिक्स चॉाइस अवॉर्ड्स 2025 का एलान कर दिया गया है

Image Source: vistas.media

इस साल क्रिटिक्स गिल्ड की कई कैटेगरी में बेस्ट डॉक्यूमेंट्री को भी लिस्ट में शामिल किया गया

Image Source: vistas.media

चलिए आपको क्रिटिक्स चॉाइस अवॉर्ड्स 2025 के विनर्स की पूरी लिस्ट बताते हैं

Image Source: filmcriticsguild

फिल्म ऑल वी इमेजिन एज लाइट को बेस्ट फीचर फिल्म के लिए अवॉर्ड मिला है

Image Source: imdb

वहीं बेस्ट एक्टर के लिए दिलजीत दोसांझ ने बाजी मारी है

Image Source: diljitdosanjh

उनको यह अवॉर्ड उनकी फिल्म अमर सिंह चमकीला के लिए मिला है

Image Source: imdb

दिलजीत के अलावा इस बार फंक्शन में कई टैलेंटेड कलाकारों को अपने काम के लिए अवॉर्ड्स मिले

Image Source: diljitdosanjh

वहीं बेस्ट एक्टर के लिए दिलजीत के अलावा पृथ्वीराज सुकुमार,अभिषेक बच्चन भी नॉमिनेटेड थे

Image Source: therealprithvi\bachchan

लेकिन दिलजीत ने सबको पीछे छोड़कर अवॉर्ड अपने नाम कर लिया

Image Source: diljitdosanjh