ऐश्वर्या राय बच्चन के पास हैं 5 लग्जरी कार, एक की कीमत तो 7 करोड़

Published by: मोनिका गुप्ता

बुधवार दोपहर ऐश्वर्या राय बच्चन की कार को बस ने पीछे से टक्कर मार दी थी

हालांकि, उस गाड़ी में कोई नहीं था. सब ठीकठाक है. ऐश्वर्या ठीक हैं

ऐश्वर्या राय लग्जरी कार का शौक रखती हैं

उनके कार कलेक्शन में कई लग्जरी गाड़ियां हैं

बॉलीवुड शादीज के मुताबिक, ऐश्वर्या के पास रॉल्स रॉयस घोस्ट (6.95 करोड़) है

मर्सिडीज बेंज S5000 (1.98 करोड़) भी उनके कलेक्शन में शामिल है

मर्सिडीज बेंज S350d (1.60 करोड़) भी उनके पास है

ऐश्वर्या के पास लेक्सस LX 570 (2.84 करोड़)

इसके अलावा उनके पास ऑडी A8L (1.34 करोड़) है