सलमान की इस फिल्म में बोलने नहीं दिया जाता था, एक्ट्रेस ने किया खुलासा

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क

साल 2002 में सलमान खान की फिल्म तुमको न भूल पाएंगे रिलीज हुई थी

Image Source: IMDb

इस फिल्म में सलमान के साथ दीया मिर्जा भी नजर आयी थी

Image Source: Insta-bollywoodmemories0

एक्ट्रेस ने फिल्म में राजस्थानी लड़की का रोल निभाया था

Image Source: insta-diamirzadiamirzaofficial

अब दीया मिर्जा ने अपने उस दौर को याद किया है

Image Source: insta-diamirzadiamirzaofficial

दीया ने बताया सब कुछ उस वक्त एक्टर के हिसाब से होता था

Image Source: insta-diamirzadiamirzaofficial

आगे कहा अगर कोई सवाल पूछते थे तो चुप करा दिया जाता था

Image Source: insta-diamirzadiamirzaofficial

फीमेल एक्ट्रेस पर इतना खास ध्यान नहीं दिया जाता था

Image Source: insta-diamirzadiamirzaofficial

जूम पर दीया ने कहा कि डायरेक्टर ने फिल्म की कहानी के लिए पैसे खूब लगाए थे लेकिन स्क्रिप्ट तैयार नहीं थी

Image Source: insta-diamirzadiamirzaofficial

दीया ने ये भी बताया बिना किसी वर्कशॉप, रीडिंग के रोल करने दे दिया था

Image Source: insta-diamirzadiamirzaofficial

उन्होंने कहा शूटिंग से चंद मिनट पहले भोजपुरी डायलॉग्स दिए जा रहे थे

Image Source: insta-diamirzadiamirzaofficial