काजोल ने खरीदी मुंबई में करोड़ों की कमर्शियल प्रॉपर्टी

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: kajol

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल ने मुंबई के गोरेगांव में इन्वेस्ट किया है

Image Source: kajol

उन्होंने बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर चार हजार स्कवायर फीट से ज्यादा एरिया में फैली दुकान को खरीदा है

Image Source: kajol

काजोल द्वारा गोरेगांव पश्चिम में खरीदी गई प्रॉपर्टी 4365 वर्गफुट में फैली है

Image Source: kajol

डॉक्यूमेंट्स से पता चला है कि रिटेल प्रॉपर्टी में पांच कारों की पार्किंग के लिए स्पॉट भी है

Image Source: kajol

जिसकी कीमत करोड़ों रुपये बताई जा रही है

Image Source: kajol

तो आईए जानते हैं,कि काजोल ने आखिर कितने में ये प्रॉपर्टी खरीदी है

Image Source: kajol

रिपोर्ट्स के अनुसार काजोल ने 28.78 करोड़ रुपये में इस कमर्शियल प्रॉपर्टी को खरीदा है

Image Source: kajol

6 मार्च 2025 को काजोल ने इस लेनदेन के चलते 1.72 करोड़ की स्टाम्प ड्यूटी दी है

Image Source: kajol

इससे पहले साल 2023 में भी काजोल ने मुंबई में 7.64 करोड़ रुपये में एक ऑफिस स्पेस खरीदा था

Image Source: kajol

वो मुंबई के अंधेरी वेस्ट में वीरा देसाई रोड के साथ सिग्नेचर बिल्डिंग,ओशिवारा में स्थित है

Image Source: kajol