मैगजीन्स ने जब अमिताभ बच्चन को किया था बैन, नाम की जगह करते थे ये साइन यूज

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: amitabhbachchan

अमिताभ बच्चन फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े सितारों में से एक रहे हैं

Image Source: amitabhbachchan

लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक्टर साल 1975 में इमरजेंसी के बाद एक अजीब हालात से गुजरे थे

Image Source: imdb

यहां तक की उनके नाम का जिक्र कॉन्टेंट में नहीं किया जाता था

Image Source: imdb

फिल्म क्रिटिक्स और ऑथर भारती एस प्रधान ने एएनआई के साथ एक इंटरव्यू में इस मुद्दे पर बात की थी

Image Source: imdb

उन्होंने कहा इमरजेंसी के बाद,कुछ फिल्म मैगजीन्स को लग रहा था की बच्चन उनके कॉन्टेंट की सेंसरशिप में शामिल थे

Image Source: imdb

अमिताभ पर सारी कॉपीज को सेंसर करने का आरोप लगाया गया था

Image Source: imdb

उन्होंने ये भी कहा की मैग्जीन्स ने उनका नाम लेने से बचना शुरू कर दिया था

Image Source: imdb

प्रधान ने कहा की मैग्जीन में अमिताभ के नाम की जगह कोमा का इस्तमाल किया जाता था

Image Source: amitabhbachchan

एडिटर्स का काम आसान करने के लिए अमिताभ भी अपनी पोजिशन फोटो में खुद एडजस्ट करते थे

Image Source: amitabhbachchan

ताकि एडिटर्स उनकी तस्वीर ग्रुप फोटो से आसानी से रिमूव कर सकें

Image Source: amitabhbachchan