सैफ अली खान की छोटी बहन हैं सबा अली खान

एक वीडियो में दावा किया गया कि सबा 2700 करोड़ की प्रॉपर्टी की मालकिन हैं

यह भी दावा किया गया कि वह मक्का और मदीना के अपने रॉयल ट्रस्ट का प्रबंधन करती हैं

सबा अली खान ने इस वीडियो पर अपना रिएक्शन दिया है

वीडियो को इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर कर उन्होंने खुलासा किया कि वह पटौदी प्रॉपर्टी का हिसाब रखती हैं

सबा ने बताया वह दिल से ज्वैलरी डिजाइनर और फोटोग्राफर हैं

वो पटौदी खानदान का काम नहीं देखतीं, यह सब सैफ अली खान देखते हैं

सबा का कहना है वह काफी स्पिरिचुअल और बिलीवर हैं

उनका कहना है खुद के साथ हमेशा ईमानदार रहना चाहिए

ऑडियंस सबा के इस पोस्ट की काफी सराहना कर रहे हैं