इलियाना डिक्रूज की फिल्म दो और दो प्यार रिलीज हो गयी है

इलियाना डिक्रूज ने हमेशा अपनी पर्सनल लाइफ को बहुत ही प्राइवेट रखी हैं

इलियाना ने इंटरव्यू में अपने मां बनने साथ पति और बेबी की अच्छी परवरिश को लेकर बात की है

इलियाना ने कहा मेरे लिए बेबी को छोड़कर काम पर जाना बहुत कठिन समय था

हर मां के लिए अपने बच्चे को ऐसे छोड़ कर काम पर जाना काफी गिल्टी भरा होता है

मैं अपने मम्मी के घर से आ रही थी बेबी कार की पीछे वाली सीट पर था और काफी रो रहा था

मेरे मन में ये बात आ रही थी की कितनी जल्दी घर पहुंच जाऊ और इसे गोद में ले लू

लेकिन घर पहुंचते ही मैंने देखा तो वो सो गया था

मैं रोने लगी मुझे लगा मैं अच्छी मां नहीं हूं लेकिन मेरे पति ने फिर मुझे समझाया

इलियाना डिक्रूज ने कहा मेरी शादीशुदा जिंदगी बहुत खूबसूरत चल रही है