आयुष्मान खुराना ने बॉलीवुड की पोल खोल दी है

एक इंटरव्यू के दौरान आयुष्मान ने बताया कि ट्रेंड के साथ बने रहने के लिए

बॉलीवुड सेलेब्स कपड़े खरीदते नहीं हैं बल्कि रेंट पर लेते हैं

आयुष्मान ने कहा पूरा बॉलीवुड रेंट पर है

आपको क्या लगता है हम इतने कपड़े खरीदते हैं

हम स्टाइलिश हायर करते हैं वो कपड़े मंगवाते हैं और फिर वापस कर देते हैं

हम इतने सारे कपड़े कहां से लेंगे

फिलहाल आयुष्मान खुराना का फोकस अपने म्यूजिक करियर पर है

आयुष्मान खुराना का गाना अंख दा तारा हाल ही में रिलीज हुआ है

जिसे काफी पसंद किया जा रहा है