रोहित शेट्टी ने रणवीर-दीपिका को बताया 2 AM फ्रेंड्स

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: IMDb

रोहित शेट्टी का मानना है कि फिल्म इंडस्ट्री में फ्रेंडशिप पर्मानेंट नहीं हैं

Image Source: IMDb

उन्हें ये भी लगता है कि जलन हर इंडस्ट्री का हिस्सा है

Image Source: IMDb

यूट्यूब चैनल 'गेम चेंजर' से बात करते हुए रोहित ने बताया 2-3 लोग ऐसे हैं जिन्हें में 2 बजे भी फोन कर सकता हूं

Image Source: IMDb

उन्होंने करण जौहर और अजय देवगन को अपना भाई बताया है

Image Source: IMDb

जबकि दीपिका और रणवीर उनके 2 एएम फ्रेंड हैं

Image Source: insta-deepikapadukone

एक्टर ने आगे कहा जब हमारी फिल्म सिंघम अगेन कम्पलीट होने वाली थी तब दीपिका 4 महीने की प्रेंग्नेंट थीं

Image Source: insta-deepikapadukone

इसके बावजूद वे फिल्म शूटिंग के लिए आयी ऐसे रिश्ते काफी कम देखने को मिलते हैं

Image Source: IMDb

रोहित ने आगे कहा वे फिल्म ट्रायल शो से दूर रहते हैं लेकिन पद्मावत के वक्त आखिरी बार मैं दीपिका के कहने पर गया था

Image Source: insta-irohitshetty

एक्टर ने ये भी कहा मैं पार्टियों में भी नहीं जाता लेकिन करण मेरे भाई की तरह हैं इसलिए उनकी बर्थडे में शामिल हुआ था

Image Source: insta-irohitshetty