सोनू कक्कड़ से लेकर सोनाक्षी सिन्हा तक, बॉलीवुड के भाई-बहनों के बीच अनबन!

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: insta/sonukakkarofficial

बॉलीवुड में भाई बहन के कई ऐसे विवाद देखने को मिलते हैं

Image Source: insta/manavmangalani

जो कभी -कभी सार्वजानिक विवादों में बदल जाते हैं

Image Source: insta/sonukakkarofficial

कुछ दिनों पहले पंजाबी पॉप सिंगर सोनू ककक्ड़ का ऐसा ही विवाद देखने को मिला है

Image Source: insta/sonukakkarofficial

सोनू ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर बताया कि अब वे नेहा और टोनी कक्कड़ की बहन नहीं हैं

Image Source: insta/sonukakkarofficial

इसी तरह प्रतीक ने भी किया सन्या सागर से शादी के बाद अपने पिता बाबर का सरनेम छोड़ दिया

Image Source: insta/_prat

जिसके जवाब में उनके भाई आर्य बाबर ने कहा वे उनकी मर्जी चाहे वे जिसका नाम ले लें

Image Source: insta/_prat

अमाल मालिक ने एक पोस्ट कर अपने परिवार से रिश्ते तोड़ने की बात कही

Image Source: insta/armaanmalik

फिर उन्होंने पोस्ट डिलीट कर दी बाद में उन्होंने अपने भाई के साथ रिश्ते सही बताए

Image Source: insta/armaanmalik

कुछ दिनों पहले सोनाक्षी सिन्हा और इकबाल ने शादी की थी

Image Source: insta/aslisona

जिसके बाद से सोनाक्षी और उनके भाईयों लव और कुश के संबंध ठीक नहीं है

Image Source: insta/aslisona