इस सीन ने उजाड़ दिया था आयशा जुल्का का करियर

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: insta/ayeshajhulka

फिल्म 'दलाल' (1993) में आयशा जुल्का ने काम किया था, जिसमें एक विवादित रेप सीन था

Image Source: insta/ayeshajhulka

यह सीन बॉडी डबल का इस्तेमाल कर उनकी अनुमति के बिना शूट किया गया था

Image Source: insta/ayeshajhulka

आयशा को इस सीन के बारे में पहली बार फिल्म के ट्रायल शो के दौरान पता चला

Image Source: insta/ayeshajhulka

इस घटना से आहत होकर उन्होंने फिल्म के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर के खिलाफ IMPPA में शिकायत की

Image Source: insta/ayeshajhulka

इस विवाद के बाद आयशा को बी-ग्रेड फिल्मों के ऑफर मिलने लगे

Image Source: insta/ayeshajhulka

इससे घटना से आयशा का करियर प्रभावित हुआ और उन्होंने धीरे-धीरे बॉलीवुड से दूरी बना ली

Image Source: insta/ayeshajhulka

आयशा ने कभी शादी के बाद मां बनने की इच्छा नहीं जताई और जीवन को अपने तरीके से जिया

Image Source: insta/ayeshajhulka

आयशा ने खुद को सोशल वर्क और बिजी में रखा

Image Source: insta/ayeshajhulka

हाल ही में, उन्होंने वेब सीरीज 'हश हश' और 'हैप्पी फैमिली: कंडीशंस अप्लाई' के साथ इंडस्ट्री में वापसी की है

Image Source: insta/ayeshajhulka