प्रीति जिंटा ने क्यों ठुकराया टिकट और राज्यसभा सीट का ऑफर?

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: realpz

गुरुवार को प्रीति जिंटा ने फैंस से बात करने के लिए एक्स हैंडल पर लाइव सेशन रखा था

Image Source: realpz

जिस दौरान उन्होंने महाकुंभ 2025 की फोटो पर हो रही ट्रेलिंग पर भी चर्चा की

Image Source: realpz

एक्ट्रेस ने आगे ये भी बताया कि उन्हें कई पार्टियों से टिकट और राज्यसभा की सीट का ऑफर भी दिया गया

Image Source: realpz

लेकिन उन्होंने इस ऑफर को ठुकरा दिया

Image Source: realpz

इसका कारण बताते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि,उन्हें राजनीति में शामिल होने में कोई दिलचस्पी नहीं है

Image Source: realpz

उन्होंने कहा कि मैं जो चाहती हूं वो यह नहीं है

Image Source: realpz

वहीं दूसरी तरफ एक्ट्रेस ने महाकुंभ की फोटो पर हो रही ट्रेलिंग पर अपनी बात रखी

Image Source: realpz

एक्ट्रेस ने कहा जो लोग आपको नीचे गिराने की कोशिश करते हैं वह पहले से आपसे नीचे हैं

Image Source: realpz

उन्होंने आगे कहा असली हिम्मत तब होती है जब आप अपने आसपास बदलाव लाने की कोशिश करते हैं

Image Source: realpz

इसी बीच आपको बता दें प्रीती जिंटा बहुत ही जल्द फिल्म लाहौर 1947 में नजर आने वाली हैं

Image Source: realpz

इस फिल्म में प्रीती सनी देओल के साथ सक्रीन शेयर करते दिखेंगी

Image Source: realpz