रवीना टंडन की गिनती 90 के दशक की टॉप एक्ट्रेसेस में होती थी

रवीना सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से जुड़ी रहती हैं

रवीना ने हाल ही में लहरें रैट्रो को दिए इंटरव्यू में अपने शूटिंग के दिनों का एक किस्सा सुनाया

रवीना ने फिल्मों में नो किसिंग पॉलिसी अपनाती हैं, ऐसे ही एक इंसिडेंट के बारे में रवीना ने खुलासा किया है

रवीना ने कहा- मुझे याद है एक बार मैं मेल एक्टर के साथ थोड़ा रफ सीन कर रही थी

गलती से उनके लिप्स मेरे लिप्स से टच हो गए थे, ये गलती से हुआ था और इसकी जरुरत भी नहीं थी

सीन के बाद मैं अपने रुम में गई और मैंने उल्टी की क्योंकि मैं कमफर्टेबिल नहीं थी

रवीना ने आगे बताया शॉट पूरा हुआ और मैं ऊपर गई, मुझे घबराहट हो रही थी

मैं इसे सहन नहीं कर पाई, मैंने अपने दांतों को ब्रश किया और सौ बार अपना चेहरा धोया

वर्क फ्रंट की बात करें तो आखिरी बार रवीना को पटना शुक्ला में देखा गया था