मानुषी छिल्लर हाल ही में फिल्म बड़े मियां छोटे मियां में नजर आईं

मानुषी ने एक आर्मी ऑफिसर का कैरेक्टर प्ले किया है

मानुषी ने बताया कि वो बचपन से वेजिटेरियन थी

मगर इस फिल्म के लिए उन्हें मीट खाना पड़ा

जूम के साथ इंटरव्यू में मानुषी ने बताया कि उन्होंने बचपन से कभी मीट नहीं खाया था

वो हमेशा से वेजिटेरियन रहीं

उन्होंने कहा मैंने खुद को कह दिया था कि मैं कभी मीट नहीं खा पाऊंगी

मानुषी ने बताया कि उन्हें अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्म बड़े मियां छोटे मियां मिली

फिल्म के लिए उन्हें अपना खाना बदलना पड़ गया

शरीर में प्रोटीन मेंटेन करने के लिए उनके पिता ने उन्हें मीट खाने की सलाह दीं