फराह खान अपनी पर्सनालिटी और सेंस ऑफ ह्यूमर के लिए जानी जाती हैं

कुछ टाइम पहले वे भारती और हर्ष की पॉडकास्ट में नजर आईं थी

जहां उन्होंने अपनी फैमिली से जुड़ी काफी बातें शेयर की

उन्होंने बताया कि वे अपने बच्चों को बिलकुल बिगाड़ती नहीं हैं

प्लेन में जाते टाइम फराह बिजनेस क्लास में और बच्चे इकॉनमी में ट्रेवल करते हैं

फराह के मुताबिक उनके बच्चों ने लाइफ में कुछ अभी किया नहीं है

और अभी से ही वे उन्हें बिगाड़ेंगी तो आगे जाकर उन्हें ही परेशानी होगी

उन्होंने ये भी बताया कि उनके तीनो बच्चे काफी शांत हैं

फराह का ये इंटरव्यू तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है

जहां कईं लोग उनकी इस बात की तारीफ भी कर रहे हैं