52 की उम्र में भी इस सुपरहिट फार्मूला से फिट हैं रवीना टंडन

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @officialraveenatandon

52 की उम्र में भी रवीना टंडन फिट एक्ट्रेस में से एक मानी जाती हैं

Image Source: @officialraveenatandon

खुद को हेल्दी और फिट रखने के लिए रवीना एक्सरसाइज करती हैं

Image Source: @officialraveenatandon

रवीना घर पर योग और कार्डियो करना पसंद करती हैं

Image Source: @officialraveenatandon

हफ्ते में दो से तीन बार रवीनेा पिलेट्स और वेट लिफ्टिंग करती हैं

Image Source: @officialraveenatandon

रवीना हर दिन 1 घंटे ट्रेडमिल पर दौड़ती हैं और जुम्बा करती हैं, उन्हें स्विमिंग बेहद पसंद है

Image Source: @officialraveenatandon

रवीना घर का बना खाना जैसे-दाल, रोटी, सब्जी खाती हैं और इसमें दही भी शामिल करती हैं

Image Source: @officialraveenatandon

रवीना शुद्ध घी और मक्खन को डाइट में जरूर शामिल करती हैं इससे स्किन ग्लो करती है

Image Source: @officialraveenatandon

रवीना एक सीक्रेट टॉनिक पीती हैं जिसे हल्दी, लौंग, अदरक, काली मिर्च अजवाइन और थोड़ा सा घी डालकर तैयार किया जाता है

Image Source: @officialraveenatandon

रवीना का ये टॉनिक ओवरऑल हेल्थ के लिए काफी फायदेमंद होता है

Image Source: @officialraveenatandon