ये हिंदू एक्ट्रेस शादी कर बनी मुस्लिम, फिर पति पर लगाया मार-पीट का आरोप

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: insta-chahattkhanna

टीवी एक्ट्रेस चाहत खन्ना ने इस्लाम धर्म में अपनी दूसरी शादी की थी

Image Source: insta-chahattkhanna

चाहत ने फरहान मिर्जा से फरवरी 2013 में शादी की थी

Image Source: Abp news

इससे पहले लगभग 6 साल से दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे थे

Image Source: abp news

लेकिन शादी के कुछ समय बाद दोनों का तलाक हो गया था

Image Source: insta-chahattkhanna

चाहत ने टेली टॉक इंडिया से बात करते हुए फरहान मिर्जा पर यौन उत्पीड़न और मारपीट के आरोप लगाए थे

Image Source: insta-chahattkhanna

एक्ट्रेस ने कहा शादी और तलाक के बाद बेहद सोच में पड़ गईं थी

Image Source: insta-chahattkhanna

धर्म बदलने के सवाल पर उन्होंने बताया कि हां एक तरह से ब्रेनबॉश किया गया था

Image Source: insta-chahattkhanna

लेकिन मैं अब शुक्र करती हूं कि मैं अपने घर वापस आ गई हूं

Image Source: insta-chahattkhanna

एक्ट्रेस ने कहा धर्म बदलने के बाद काफी दिक्कतों का भी सामना किया

Image Source: insta-chahattkhanna