40 रोटी खा और डेढ़ लीटर दूध पीकर भी एक्टर का वजन रहा 70 किलो

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: jaideepahlawat

जयदीप अहलावत एक टैलेंटेड और चर्चित बॉलीवुड एक्टर हैं

Image Source: jaideepahlawat

इन्होंने अपने एक इंटरव्यू में अपने खाने का पुराना रूटीन बताया है

Image Source: jaideepahlawat

जयदीप ने बताया कि एक समय ऐसा था जब वे रोज़ 40 रोटियां खाते थे तब भी उनका वजन सिर्फ 70 किलो ही रहा

Image Source: jaideepahlawat

साथ ही वे रोज़ डेढ़ लीटर दूध पीते थे साथ ही मक्खन भी खाते थे

Image Source: jaideepahlawat

एक्टर बताते हैं कि वो आज भी पार्टी में जाते हैं तो घर लौटकर, घर का बना खाना भी खाते हैं

Image Source: jaideepahlawat

उन्होंने इसका कारण अपनी जबरदस्त बॉडी एक्टिवनेस और मेहनत को बताया

Image Source: jaideepahlawat

जयदीप का कहना है कि वे बहुत ज्यादा फिजिकल एक्टिव रहते थे

Image Source: jaideepahlawat

शरीर में एनर्जी इस्तमाल इतनी ज्यादा होती थी कि खाना पूरी तरह पच जाता था, इसलिए वजन कभी ज़्यादा नहीं बढ़ा

Image Source: jaideepahlawat

यह किस्सा बताकर उन्होंने लोगों को अपनी एक्टिव लाइफस्टाइल बताई

Image Source: jaideepahlwat