विक्की कौशल के गाने पर राशा थडानी ने किया डांस, तो खुद एक्टर ने कर दिया रिएक्ट

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क

राशा थडानी ने बॉस्को मार्टिस के साथ तौबा तौबा पर जमकर ठुमके लगाए

Image Source: rashathadani

ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है

Image Source: rashathadani

वीडियो की शुरुआत में राशा लोगों को अपने डांस मूव्स से प्रभावित कर रही हैं

Image Source: rashathadani

फिर बॉस्को उनके साथ डांस करते हुए नजर आते हैं

Image Source: boscomartis

दोनों तौबा तौबा का हुक स्टेप करते हुए नजर आ रहे हैं

Image Source: rashathadani

बॉस्को के और भी स्टूडेंट्स उनके साथ डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं

Image Source: boscomartis

राशा ने डांस का वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है

Image Source: rashathadani

इस पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है विद द बॉस हिमसेल्फ

Image Source: rashathadani

इस वीडियो को देखकर विक्की कौशल ने भी रिएक्ट किया है

Image Source: rashathadani

विक्की कौशल ने कहा अब बॉस्को सर मुझे उई अम्मा गाने पर डांस ना करवा दें