रेखा कितने करोड़ों की है मालकिन ?

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: legendaryrekha/Instagram

एक्ट्रेस रेखा की खूबसूरती का दीवाना हर कोई है

Image Source: legendaryrekha/Instagram

दिग्गज एक्ट्रेस रेखा लंबे वक्त से फिल्मों से दूर हैं

Image Source: legendaryrekha/Instagram

रेखा 70 साल की हो चुकी हैं, उन्होंने साल 1969 में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी

Image Source: legendaryrekha/Instagram

रेखा ने कई हिट फिल्में दी है, वहीं अगर उनकी नेट वर्थ की बात करें तो

Image Source: legendaryrekha/Instagram

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रेखा 332 करोड़ रुपये की संपत्ति की मालिक हैं

Image Source: legendaryrekha/Instagram

उनके पास शानदार साड़ियों का एक कलेक्शन है, इसके अलावा उनके पास कई मंहगी कार भी है

Image Source: legendaryrekha/Instagram

जिनमें से एक है- रोल्स रॉयस घोस्ट, जिसकी कीमत 6.01 करोड़ रुपये है

Image Source: legendaryrekha/Instagram

आपको बता दें कि रेखा की ना सिर्फ मुंबई ब्लकि साउथ इंडिया में भी कई सारी प्रॉपर्टीज है

Image Source: legendaryrekha/Instagram

रेखा साल 2018 में यमला पगला दीवाना में नजर आई थीं

Image Source: legendaryrekha/Instagram