नहीं आएगा ब्रह्मास्त्र का सेकेंड पार्ट? रणबीर कपूर ने खुद दिया जवाब

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: imdb

साला 2022 में रणबीर कपूर के करियर की सबसे बड़ी फिल्म ब्रह्मास्त्र रिलीज हुई थी

Image Source: @ranbir__kapoor82

कुछ लोगों ने इस फिल्म को खूब प्यार दिया और इसके दूसरे पार्ट का इंतजार करने लगे

Image Source: imdb

अब फिल्म के सेकेंड पार्ट के लेकर बड़ा अपडेट साममे आया है

Image Source: imdb

कुछ दिनों पहले करण ने अदार पूनावाला को धर्मा की 50 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची

Image Source: imdb

जिसके बाद खबर फैली कि अब मूवी का दूसरा पार्ट नहीं बनेगा

Image Source: imdb

अब रणबीर ने मुंबई में मीडिया से बातचीत के दौरान फिल्म से जुड़ी बात कही

Image Source: imdb

उन्होंने कहा ब्रह्मास्त्र प्रोजेक्ट अयान मुखर्जी का सपना है और वो इसका पार्ट 2 को सपने की तरह सजा रहे हैं

Image Source: imdb

काफी समय से वो इस प्रोजेक्ट में काम कर रहे है फिलहाल वो वॉर 2 में बिजी हैं

Image Source: imdb

रणबीर ने कहा एक बार वॉर 2 रिलीज होजाए फिर वो ब्रह्मास्त्र 2 के प्री प्रोडक्शन पर काम चालू करेंगे

Image Source: imdb