गर्लफ्रेंड गौरी को आमिर खान ने पहली बार कराया इंट्रोड्यूस, क्या करेंगे शादी?

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: imdb

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के अपने 60वें जन्मदिन से पहले बड़ा अपडेट दिया है

Image Source: @aamirkhanproductions

आमिर खान ने अपने बर्थडे से पहले अपनी पार्टनर गौरी को इंट्रोड्यूस किया है

Image Source: imdb

आमिर के इस सरप्राइज के बाद फैंस काफी खुश हैं

Image Source: imdb

आमिर ने फिल्म लगान का जिक्र करते हुए कहा भुवन को अपनी गौरी मिल गई

Image Source: @amirkhanactor_

रिपोर्ट्स के मुताबिक आमिर और गौरी एक दूसरे को 25 सालों से जानते हैं

Image Source: @amirkhanactor_

आमिर ने ये भी बताया कि गौरी प्रेडक्शन में काम करती हैं

Image Source: @amirkhanactor_

एक्टर ने मीडिया से कहा मुझे नहीं पता कि 60 साल की उम्र में शादी शोभा देती है कि नहीं

Image Source: @amirkhanactor_

लेकिन मेरे बच्चे इस फैसले से काफी खुश हैं

Image Source: @amirkhanactor_

बता दें कि इससे पहले आमिर दो शादी कर चुके हैं पहली रीना दत्ता और दूसरी किरण राव से

Image Source: @instagram