इन वजहों से होली नहीं मनाते ये बॉलीवुड स्टार

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @Instagram

होली रंगों का त्योहार है और बॉलीवुड सेलेब्स इसे धूमधाम से मनाते हैं

Image Source: @sharmilarajaramshindeactor

लेकिन कुछ कलाकार ऐसे भी हैं जो होली में रंगों से दूर रहते हैं

Image Source: instagarm

करीना कपूर ने एक बार बताया था कि अपने दादाजी की मौत के बाद होली नहीं मनाया

Image Source: instagram

एक इंटरव्यू में जॉन अब्राहम ने कहा मैं होली नहीं मनाता लोग इस त्योहार का फायदा उठाते हैं

Image Source: @thejohnabraham

रणवीर सिंह ने बताया कि वो सफाई के चिंता के कारण होली नहीं खेलते

Image Source: imdb

कृति सेनन ने बताया मैं ज्यादा होली नहीं खेलती क्योंकि दिल्ली की तरह यहां मेरा फ्रेंड सर्किल नहीं है

Image Source: imdb

तापसी ने कहा मेरे मम्मी-पापा को होली नहीं पसंद और न ही घर पर इस त्योहार को सेलिब्रेट किया जाता है

Image Source: imdb

करण जौहर ने बताया था कि वो 10 साल की उम्र में अमिताभ बच्चन के घर होली मनाने गए थे

Image Source: imdb

तब उभिषेक ने उन्हें कलर वाले पानी में फेंक दिया और करण इतना डर गए की होली के लिए उनका प्यार खत्म हो गया

Image Source: imdb