प्रियंका चोपड़ा का नाम असीम मर्चेंट के साथ जुड़ चुका है

रणबीर भी इमरान खान की एक्स वाइफ अवंतिका मलिक के प्यार में थे

न्यूज18 के मुताबिक आलिया अली दादरकर से साथ इश्क लड़ा चुकी हैं

दीपिका पादुकोण शुरूआती दिनों में निहार पंड्या के साथ थीं

मॉडलिंग के दिनों में अनुष्का का नाम जोहेब संग जुड़ चुका है

ऐश्वर्या राय एक्ट्रेस बनने से पहले राजीव मूलचंदानी को डेट कर रही थीं

जैकलीन फर्नांडेज बहरीन के प्रिंस हसन बिन राशिद अल खलीफा को डेट कर चुकी हैं

फिल्मों में आने से पहले सोनाक्षी आदित्य श्रॉफ के साथ थीं

अर्जुन कपूर की भी अर्पिता खान संग डेटिंग की खबरें आ चुकी हैं

करीना-शाहिद तो बॉलीवुड के पॉपुलर कपल्स में गिने जाते थे