दीया मिर्जा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक प्यारा पोस्ट किया है

इसमें एक्ट्रेस ने अपनी बेटी को जन्मदिन की बधाईयां दी हैं

अभिनेत्री की बेटी समायरा रेखी उनकी सौतेली संतान हैं

हालांकि दोनों मां बेटी आपस में काफी अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं

वह साथ में काफी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं

इस बर्थडे पोस्ट में भी दीया ने बेटी के साथ फोटोज शेयर की हैं

एक तस्वीर में समायरा अपनी सौतेली मां दिया के कंधे पर चेहरा रखकर सेल्फी में नजर आ रही हैं

वहीं दूसरी तस्वीर में भी मां-बेटी साथ में नजर आ रही हैं

एक्ट्रेस ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा है- हैप्पी 15th बर्थडे बेबी गर्ल

वहीं मां का सौतेली बेटी के लिए एक और मैसेज है- आई कैरी योर हर्ट इन माई हर्ट फॉरएवर