सलमान खान अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं

सलमान अपने मनमौजी बिहेवियर के लिए जाने जाते हैं, कई बार लोग उनसे परेशान हो जाते हैं

हाल ही में एक्टर विनीत कुमार ने सलमान से जुड़ा ऐसा किस्सा सुनाया, जिसे सुन हर कोई दंग रह गया

उन्होंने बताया आरके स्टूडियो में एक फिल्म की शूटिंग चल रही थी, 9 बजे का टाइम था, सबको लगा सल्लू भाई तो 2 बजे ही आएंगे

अचानक सबकी 6:30 बजे घंटी बजी, जल्दी आ जाइए, सल्लू भाई सुबह 6 बजे साइकिल चलाते हुए पहुंच चुके थे

सबको तैयार होते-होते 8 बज गए थे, उसके बाद डायरेक्टर सलमान की वैनिटी के बाहर पहुंचे तो असिस्टेंट ने कहा-भाई सो रहे हैं

जो भी एक्टर्स तैयार थे, फिर सो गए, 11 बजे वैनिटी खुली तो लगा सलमान आ गए, सबको तुरंत रेडी किया गया

लेकिन सलमान निकले तो खुली हवा में सांस ली, फिर अंदर चले गए, फिर हुआ रुक जाइए, सब रिलैक्स होकर आराम करने चले गए

फिर 12-1 बजे सलमान वैनिटी से निकले तो सबको तैयार किया गया, लगा अब तो शूट होगा लेकिन नहीं हुआ

फिर 4 बजे सल्लू भाई निकले तो सबको तैयार किया गया लेकिन इसबार वो अपनी गाड़ी से निकल गए