रणबीर कपूर खाते हैं बीफ-मटन? खुद कही थी ये बात

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @ranbirkapooronline

रामायण में राम के किरदार में रणबीर कपूर में नजर आने वाले हैं

Image Source: @ranbirkapooronline

ऐसे में जब इसके बारे में लोगों को पता चला था तो जमकर विवाद हुआ था

Image Source: @ranbirkapooronline

क्योंकि एक्टर ने सालों पहले कहा था कि वो बीफ खाते हैं और ये उनका पंसदीदा खाना है

Image Source: @ranbirkapooronline

रणबीर कपूर ने बीफ़ खाने के बारे में कई बार बयान दिए हैं

Image Source: @ranbirkapooronline

साल 2011 में एक फ़ूड शो पर उन्होंने कहा था कि ‘बीफ़ मेरा फ़ेवरेट है, मेरी फ़ैमिली पेशावर से है

Image Source: @ranbirkapooronline

इसलिए उनके साथ कई सारे पेशावरी फ़ूड भी इधर आए

Image Source: @ranbirkapooronline

इसके साथ रणबीर ने कहा था कि मुझे बीफ़, मटन, पाया, और लाल मांस बहुत पसंद है

Image Source: @ranbirkapooronline

2022 में रणबीर कपूर ने फूड राइटर और टीवी पर्सनेलिटी कुणाल विजयकर के साथ खाने पर चर्चा की थी

Image Source: @ranbirkapooronline

इसके बाद रणबीर कपूर ने इसके बाद कहा था कि ‘I am Big Beef Boy

Image Source: @ranbirkapooronline