करण जौहर क्यों होते हैं ट्रोल? खुद बताई असली वजह

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @karanjohar

करण जौहर ने एक पॉडकास्ट में अपने लिए ऐसी बात बोली की सभी हैरान रह गए

Image Source: @karanjohar

उन्होंने बोला कि मेरी असली ट्रोलिंग होती है मुझे लगता है कि मैंने डायरेक्टर की बनी बनाई छवि से अलग चीजें की हैं

Image Source: @karanjohar

बात को आगे बढ़ाते हुए करण जौहर बोले कि वो नैचुरली हो गई थीं

Image Source: @karanjohar

मैंने पहली बार अवॉर्ड शो होस्ट किया था फिर टॉक शो और रियलिटी शो भी होस्ट किए

Image Source: @karanjohar

आमतौर पर डायरेक्ट पर्दे के पीछे होता है फिर मेरा फैशन सेंस भी है

Image Source: @karanjohar

करण ने बोला-मेरा व्यक्तित्व ही कुछ ऐसा है की बहुत सारी ट्रोलिंग होना शुरू हो गई

Image Source: @karanjohar

मैं हमेशा कहता हूं कि कुछ तो लोग कहेंगे लोगों का काम है कहना पहले मुझे गुस्सा आता था अब मुझे उन पर दया आती है

Image Source: @karanjohar

बोले कि उनकी लाइफ में कितना दुख है कि वह मेरे बारे में लिख रहे हैं अभी मुझे बिल्कुल गुस्सा नहीं आता

Image Source: @karanjohar

कभी-कभी तो बहुत क्रिएटिव कमेंट्स भी होते हैं मुझे बहुत मजा भी आता है

Image Source: @karanjohar