कभी आई लव यू बोलने में छूटते थे पसीने, फिर दिए खूब इंटीमेट सीन

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @guruchoudhary

गुरमीत चौधरी ने बताया था वह अपनी फिल्म वजह तुम हो में इंटीमेट सीन देते समय बेहद अनकंफर्टेबल महसूस कर रहे थे

Image Source: @guruchoudhary

गुरमीत के अपोजिट सना खान थीं, सना संग गुरमीत ये सीन करते हुए पसीने में डूब गए थे

Image Source: @guruchoudhary

फिल्म ‘वजाह तुम हो’ में सना खान के साथ गुरमीत की केमिस्ट्री बहुत ही शानदार रही थी

Image Source: @guruchoudhary

लेकिन जब पर्दे पर अंतरंग दृश्यों की शूट किया जा रहा था तो वह बेहद परेशान थे

Image Source: @guruchoudhary

डीएनए के मुताबिक गुरमीत ने बताया था कि ने वह महिलाओं से बेहद शर्माते हैं और इंटीमेट सीन को फिल्माने में सहज नहीं रहते

Image Source: @guruchoudhary

वह इतने शर्मीले हैं कि अपनी पत्नी तक से यह नहीं कह पाते कि वह उससे प्यार करते हैं

Image Source: @guruchoudhary

वह इतने शर्मीले हैं कि अपनी पत्नी तक से यह नहीं कह पाते कि वह उससे प्यार करते हैं

Image Source: @guruchoudhary

ऐसे में इंटीमेट सीन करना उनके लिए कितना मुश्किल होगा यह समझा जा सकता है

Image Source: @guruchoudhary

गुरमित और सना खान के बीच फिल्माया गया यह सीन फिल्म में बेहद सेंसेशनल क्रियेट करने वाला था

Image Source: @guruchoudhary