पीएम मोदी से नाराज होकर पाकिस्तान जा रहीं राखी सावंत, कहा- 'वहीं शादी करूंगी'

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: instagarm/rakhisawant2511

कंट्रोवर्सी क्वीन राखी सावंत एक बार फिर सुर्खियों में आ गईं है

Image Source: instagarm/rakhisawant2511

हाल ही में राखी नें इंसटाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें वो पीएम मोदी से खुद को नराज बता रही हैं

Image Source: instagarm/rakhisawant2511

वीडियो शेयर करते हुए राखी ने प्रधानमंत्री से अपील की है की वो भारत में टिक टॉक वापस ले आए

Image Source: instagarm/rakhisawant2511

राखी ने आगा कहा कि वो दुबई में रह कर टिक टॉक से खूब पैसे कमा रहीं है

Image Source: instagarm/rakhisawant2511

लोकिन उन्हें दुबई में नहीं बल्की भारत में ही रहना है

Image Source: instagarm/rakhisawant2511

बता दे कि भारत में टिक टॉक को सरकार ने साल 2020 में बैन कर दिया था

Image Source: instagarm/rakhisawant2511

रखी ने आगे कहा कि अगर मोदी जी ने टिक टॉक से बैन नहीं हटाया तो वह पाकिस्तान चली जाएंगीं

Image Source: instagarm/rakhisawant2511

एक्ट्रेस ने कहा कि वो पाकिस्तान में जा कर बस जाएंगीं और वही किसी से शादी कर लेंगी

Image Source: instagarm/rakhisawant2511

राखी ने अमेरिका का उदाहरण देते हुए कहा कि उन्होंने भी इस एप को बैन किया था

Image Source: instagarm/rakhisawant2511

लेकिन चार दिन बाद एप चालू कर दिया था

Image Source: instagarm/rakhisawant2511