भूल चूक माफ की ओटीटी रिलीज पर कोर्ट ने लगा दी रोक, मेकर्स मुश्किल में

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: rajkummar_rao

राजकुमार राव और वामिका गब्बी की अपकमिंग फिल्म भूल चूक माफ पोस्टपोन हो गई है

Image Source: rajkummar_rao

ये फिल्म 9 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी

Image Source: rajkummar_rao

लेकिन इंडिया-पाकिस्तान तनाव को देखते हुए इसे सीधे ओटीटी पर रिलीज करने का निर्णय लिया गया था

Image Source: rajkummar_rao

इस बात की जानकारी खुद राजकुमार राव और वामिका गब्बी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दी थी

Image Source: rajkummar_rao

वहीं दो दिन पहले मैडॉक फिल्म ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया

Image Source: rajkummar_rao

बताया गया कि ये फिल्म 16 मई को ओटीटी प्लेटफॉर्म्स प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी

Image Source: rajkummar_rao

मैडॉक फिल्म्स के इस फैसले के बाद पीवीआर-आईनॉक्स ने 60 करोड़ के नुकसान का केस कर दिया मैडॉक पर

Image Source: rajkummar_rao

वहीं इस मामले पर बॉम्बे हाई कोर्ट ने पीवीआर को अंतरिम राहत दी है

Image Source: rajkummar_rao

अब बॉलीवुड हंगामा की मानें तो फिलहाल फिल्म की ओटीटी रिलीज पर रोक लगा दी गई है

Image Source: rajkummar_rao