'हमलों को अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा', संजय दत्त ने दिया कड़ा संदेश

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: imdb

संजय दत्त ने हाल ही में हुए पहलगाम हमले को लेकर कड़ा बयान दिया है

Image Source: duttsanjay

उन्होंने कहा कि अब देश पर हो रहे आतंकवादी हमलों को और सहन नहीं किया जाएगा

Image Source: imdb

उनका कहना है कि भारत अब मजबूती और दृढ़ता से जवाब देगा

Image Source: imdb

संजय ने साफ कहा कि यह लड़ाई किसी देश के खिलाफ नहीं, बल्कि आतंकवाद के खिलाफ है

Image Source: duttsanjay

उन्होंने आतंकवादियों को कायर कहा जो डर और हिंसा फैलाते हैं

Image Source: duttsanjay

उन्होंने कहा कि भारतीय अब झुकने वाले नहीं हैं और हर हमले का जवाब देंगे

Image Source: imdb

संजय ने भारतीय सेना की बहादुरी और साहस की जमकर तारीफ की

Image Source: imdb

उन्होंने सैनिकों को देश के असली हीरो बताया जो सीमाओं की ही नहीं, देश की आत्मा की रक्षा कर रहे हैं

Image Source: imdb

उन्होंने नागरिकों से एकजुट होकर सेना और देश का समर्थन करने की अपील की

Image Source: imdb