शादियों में परफॉर्म करने वाले एक्टर्स को नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बताया भांड

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: nawazuddin_siddiqui

नवाजुद्दीन सिद्दीकी इन दिनों अपनी नई फिल्म कॉस्तव को लेकर चर्चा में हैं

Image Source: zee5

हाल ही में दिए इंटरव्यू में उन्होंने बॉलीवुड पर चोरी करने का आरोप लगाया

Image Source: nawazuddin_siddiqui

उन्होंने कहा कि जो एक्टर्स पैसे लेकर शादियों और प्राइवेट पार्टियों में परफॉर्म करते हैं वे असल में भांड जैसे हैं

Image Source: nawazuddin_siddiqui

हालांकि, नवाजुद्दीन ने साफ कहा कि इसमें कुछ गलत नहीं है, क्योंकि हर कलाकार एक तरह से भांड ही होता है

Image Source: nawazuddin_siddiqui

उन्होंने देव डी के गाने इमोशनल अत्याचार की शूटिंग का अनुभव भी साझा किया

Image Source: nawazuddin_siddiqui

उन्होंने बताया कि सेट पर उन्हें अच्छा नहीं लगा था

Image Source: nawazuddin_siddiqui

नवाज ने कहा, अगर उन्हें मौका मिले, तो वे भी पैसों के लिए शादियों में परफॉर्म करना पसंद करेंगे

Image Source: nawazuddin_siddiqui

उन्होंने बताया कि पुराने समय में भांडों को समाज से दूर रखा जाता था

Image Source: nawazuddin_siddiqui

नवाज ने कहा कि समय के साथ कलाकारों की इज्जत और स्थिति में बदलाव आया है

Image Source: nawazuddin_siddiqui

उन्होंने कहा कि ये सब एक्टिंग के प्रोफेशन का हिस्सा है

Image Source: nawazuddin_siddiqui

रणवीर सिंह और अक्षय कुमार ने भी पहले कहा था कि वे शादियों में डांस करने में शर्म नहीं मानते

Image Source: nawazuddin_siddiqui