जब शूटिंग सेट पर रजनीकांत की प्रोड्यूसर ने की बेइज्जती

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: imdb

रजनीकांत अपनी फिल्मों से बहुत एंटरटेन करते हैं

Image Source: imdb

एक बार प्रोड्यूसर ने एक्टर को सेट से भगा दिया था

Image Source: imdb

साल 2020 में रजनीकांत ने दरबार के ऑडियो लॉन्च के दौरान ये किस्सा सुनाया था

Image Source: imdb

रजनीकांत को एक फिल्म के लिए चुना गया था, जिसमें उन्हें एक बड़ा रोल मिला था

Image Source: imdb

उस फिल्म के लिए उनकी फीस पहले से तय थी और 6000 रुपये तय किए गए थे

Image Source: imdb

रजनीकांत ने प्रोड्यूसर्स से एडवांस पेमेंट मांगा था ताकि उनका रोल कन्फर्म हो सके

Image Source: imdb

लेकिन शूटिंग का दिन आ गया था और उनको कोई पैसे नहीं मिले

Image Source: imdb

सेट पर पहुंचने के बाद रजनीकांत से मेकअप करने को कहा गया

Image Source: imdb

तो उन्होंने एडवांस न मिलने तक मेकअप करने से इनकार कर दिया

Image Source: imdb

प्रोड्यूसर को रजनीकांत का यह तरीका पसंद नहीं आया और उन्होंने उनकी सबके सामने बेइज्जती कर दी

Image Source: imdb