अलीशा परवीन को अनुपमा से निकाले जाने पर राजन शाही ने तोड़ी चुप्पी

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: insta-alishaparveen

रूपाली गांगुली का शो अनुपमा टीवी के टॉप शोज में से एक है

Image Source: insta-rupaliganguly

कुछ समय पहले एक्ट्रेस अलीशा परवीन को इस शो में लिया गया था लेकिन फिर बाहर कर दिया गया था

Image Source: insta-alishaparveen

जिसके बाद उन्होंने राजन शाही पर शो से बिना बताए बाहर करने के आरोप लगाए थे

Image Source: insta-alishaparveen

विक्की लालवानी के साथ एक इंटरव्यू में राजन शाही ने इस पर खुलकर बात की है

Image Source: insta-rajanshahi

उन्होंने कहा जब परफॉर्म करने की बारी आती थी तो वे काफी अच्छी थीं, कुछ चीजें उनमें काफी सही थी

Image Source: insta-rajanshahi

एक अवॉर्ड फंक्शन में मेरी अलीशा परवीन से बातचीत हुई थी,मैंने उन्हें बताया डायरेक्टर उनकी परफॉर्मेंस से नाखुश हैं

Image Source: insta-alishaparveen

राजन ने कहा वो एक लव स्टोरी का हिस्सा थी जिसके बारे में उन्हें बताया गया था

Image Source: insta-rajanshahi

लेकिन अलीशा के अंदर उस किरदार को करने के लिए पूरी एनर्जी नहीं थी

Image Source: insta-alishaparveen

इसलिए, मुझे क्रिएटिव टीम और डायरेक्टर से बहुत सारी शिकायतें मिल रही थीं कि उनमें एक्स-फैक्टर नहीं है

Image Source: insta-rajanshahi