क्यों फ्लॉप हुई थी विजय देवरकोंडा की लाइगर?

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: imdb

विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे की फिल्म लाइगर साल 2022 में आई थी, लेकिन चल नहीं पाई

Image Source: thedevarkonda

यह विजय की पहली हिंदी फिल्म थी

Image Source: imdb

विजय ने इस फिल्म के लिए बहुत मेहनत की , बॉडी बनाई, मार्शल आर्ट सीखा और एक्टिंग में हकलाना सीखा

Image Source: imdb

वो बचपन से डायरेक्टर पुरी जगन्नाध के फैन थे और उनके साथ फिल्म करना उनका सपना था

Image Source: imdb

विजय को फिल्म की असफलता का बहुत दुख हुआ

Image Source: thedevarkonda

उन्होंने कहा कि फिल्म का आइडिया अच्छा था, लेकिन ठीक से नहीं बन पाई

Image Source: thedevarkonda

फिर भी विजय को इस फिल्म को करने का कोई पछतावा नहीं है

Image Source: thedevarkonda

उन्होंने कहा कि इस फिल्म से उन्होंने बहुत कुछ सीखा

Image Source: thedevarkonda

एक्टर के वर्कफ्रंट की बात करें, तो अब इनकी अगली फिल्म किंगडम 4 जुलाई को थिएटर्स में रिलीज होगी

Image Source: imdb