विराट कोहली बनना चाहते थे शाहरुख खान, सुनकर अनुष्का शर्मा ने रख दी ऐसी शर्त

Image Source: @iamsrk, @virat.kohli

किंग खान हमेशा अपने चार्मिंग अंदाज के लिए चर्चाओं में रहते हैं

Image Source: @_srkvibe2.0

लेकिन इस बार एक्टर किसी ओर वजह से चर्चा में बने हुए हैं

Image Source: @_srkvibe2.0

आईपीएल 2025 के फिनाले से पहले उनका एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है

Image Source: @_srkvibe2.0

क्लिप में वे विराट कोहली की तरह बनने की ख्वाहिश जाहिर करते दिख रहे हैं

Image Source: @_srkvibe2.0

उनके इस बयान के बाद एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा का भी रिएक्शन देखने को मिला था

Image Source: @anushkasharma

ये वीडियो 2017 में जब हैरी मेट सेजल के प्रमोशनल इवेंट का है

Image Source: IMDb.com

उन्होंने कहा था कि वे विराट की तरह ही पागलपन और जुनूनी खिलाड़ी का किरदार निभाना चाहते हैं

Image Source: @_srkvibe2.0

अनुष्का ने इसपर मजाकिया अंदाज में कहा था कि इसके लिए उन्हें दाढ़ी रखनी पड़ेगी

Image Source: @anushkasharma

शाहरुख ने कहा था कि हैरी मेट सेजल में दाढ़ी बढ़ाने के बाद वो विराट जैसे ही लग रहे थे

Image Source: IMDb.com