कभी किराए तक के नहीं थे पैसे, अब करोड़ों की मालकिन है ये एक्ट्रेस

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @radhikaofficial

राधिका आप्टे ने बड़े पर्दे से लेकर ओटीटी तक की दुनिया में धूम मचाई है

Image Source: @radhikaofficial

उन्होंने एक्टिंग करियर की शुरुआत थिएटर से की थी

Image Source: @radhikaofficial

फिल्मों में आने से पहले और अपना खर्चा खुद उठाने के लिए एक्ट्रेस ने थिएटर जॉइन कर लिया था

Image Source: @radhikaofficial

पिता से पैसे न लेकर अपना खर्च खुद उठाने वाली राधिका कभी एक लड़की के साथ एक शेयरिंग कमरे में रहती थीं

Image Source: @radhikaofficial

उनके पास किराया देने तक के पैसे नहीं होते थे, इस वजह से उन्होंने ये रास्ता चुना था

Image Source: @radhikaofficial

इतना ही नहीं एक्ट्रेस पैसों की बचत करने के लिए काम के सिलसिले में वेस्ट की बस से गोरेगांव ईस्ट आती थीं

Image Source: @radhikaofficial

राधिका आप्टे ने हिंदी सिनेमा में अपने करियर की शुरुआत फिल्म 'वाह लाइफ हो तो ऐसी' से की थी

Image Source: @radhikaofficial

एक रिपोर्ट के मुताबिक एक्ट्रेस की टोटल नेटवर्थ 66 करोड़ रूपये है

Image Source: @radhikaofficial

उनके पास ऑडी A4, वोक्सवैगन टिगुआन और BMW X2 जैसी लग्जरी गाड़ियां भी हैं

Image Source: @radhikaofficial