पूजा भट्ट ने मेरी मेंटल हेल्थ खराब कर दी थी, एक्टर का शॉकिंग खुलासा

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @muzamilibrahim7,@bollywoodlife

मॉडल-एक्टर मुजम्मिल इब्राहिम ने सिद्धार्थ कनन के इंटरव्यू में पूजा भट्ट को लेकर शॉकिंग खुलासे किए

Image Source: @muzamilibrahim7

एक्टर ने 2007 में फिल्म धोखा में डायरेक्टर पूजा भट्ट के साथ काम किया लेकिन उनका एक्सपीरियंस अच्छा नहीं रहा

Image Source: @muzamilibrahim7

एक्टर का कहना है पूजा के साथ काम करते वक्त उन्हें अपनी मेंटल हेल्थ के साथ जंग लड़ना पड़ा था

Image Source: @muzamilibrahim7

अभिनेता ने बताया कि पूजा भट्ट बाकी एक्टर्स से बहुत अपमानजक तरीके से पेश आती थीं

Image Source: @muzamilibrahim7

हालांकि एक्टर ने कभी भी उनका सम्मान करना नहीं छोड़ा

Image Source: @muzamilibrahim7

एक्टर ने बताया कि उन्हें पूजा भट्ट से काफी डर लगता था और उन्हें डिप्रेशन का भी सामना करना पड़ा

Image Source: @bollywoodlife

उन्होंने कहा कि महेश भट्ट पूजा भट्ट को समझाते थे लेकिन वो नहीं मानती थीं

Image Source: @bollywoodlife

पूजा भट्ट के स्वभाव की वजह से उन्होंने भट्ट कैंप के कई प्रोजेक्ट ठुकरा दिए

Image Source: @bollywoodlife

मुजम्मिल के वर्कफ्रंट की बात करें तो आखिरी बार वो स्पेशल ऑप्स में नजर आ चुके हैं

Image Source: @muzamilibrahim7