आर माधवन की फिल्म देखकर रोने लगा था बेटा, एक्टर ने खुद बताया वाकया

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: actormaddy

आर माधवन पिछले कुछ सालों से हिंदी फिल्मों और सीरीज में काफी एक्टिव हैं

Image Source: actormaddy

आर माधवन फिल्म हिसाब बराबर में नजर आए हैं

Image Source: actormaddy

इनकी ये फिल्म Zee5 पर आ चुकी है

वहीं उनकी फिल्म तनु वेड्स मनु 3 को लेकर भी काफी चर्चा है

Image Source: actormaddy

लेकिन उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि तनु वेड्स मनु को लेकर जो भी अफवाहें उड़ रही हैं वो सब सच नहीं

Image Source: actormaddy

जब उनसे पूछा गया कि क्या आपके घर में कोई सजेस्ट करता है कि आपको ये फिल्म करनी चाहिए

Image Source: actormaddy

जी हां मेरा बेटा कॉन्टेंट देखकर समझ जाता है कि वह चलेगा या नहीं, पसंद आएगा या नहीं

Image Source: actormaddy

उन्होंने कहा कि जैसे विक्रम वेधा देखकर वो मुझे गले लगाकर बोला कि मुझे आप पर बड़ा गर्व है पापा

Image Source: actormaddy

आर माधवन ने बताया रॉकेट्री देखने के बाद वह रोने लगा था उस दिन मैंने उसकी आंखों में अपने लिए इज्जत बढ़ते हुए देखा

Image Source: actormaddy