प्रियंका चोपड़ा की फिल्म करम को पूरे हुए 20 साल

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: insta-priyankachopra

बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक से एक हिट फिल्म दे चुकी हैं प्रियंका चोपड़ा

Image Source: insta-priyankachopra

एक्ट्रेस की फिल्म करम को बॉक्स ऑफिस पर 20 साल हो गए हैं

Image Source: IMDb

हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी फिल्म करम के सॉन्ग तिनका तिनका को याद किया है

Image Source: insta-priyankachopra

प्रियंका ने फिल्म के 20 साल पूरे होने की खुशी में अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस सॉन्ग को शेयर किया है

Image Source: IMDb

इस वीडियो के कैप्शन में प्रियंका ने लिखा वाह मुझे तो यकीन ही नहीं हो रहा है

Image Source: insta-priyankachopra

बता दें फिल्म करम 11 मार्च 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी

Image Source: IMDb

प्रियंका के साथ इस फिल्म में जॉन अब्राहम और सुहेल खान ने भी अहम भूमिका निभाई थी

Image Source: IMdb

प्रियंका चोपड़ा लंबे वक्त के बाद तेलुगु सिनेमा में फिल्म एसएसएमबी 29 से जलवा बिखरने वाली हैं

Image Source: IMDb

प्रियंका चोपड़ा और महेश बाबू की ये फिल्म 900-1000 करोड़ के बजट में बनाई जा रही है

Image Source: insta-cforcinema